छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए आज 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। यहां जनता 332 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रही है। इस उपचुनाव में बीजेपी ने यहां से कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को मैदान में उतारा है।
13 जुलाई को मतगणना
अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है। इस सीट पर 13 जुलाई को मतगणना होगी। छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने 29 मार्च को बीजेपी ज्वाइन की थी।
कुल इतने प्रत्याशी मैदान में
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें निर्दलीय अतुल राजा उइके, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से रीता कमलेश मरकाम, जनसेवा गोंडवाना पार्टी से राजकुमार सरेयाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टीस से देवीराम भलावी, अहिंसा समाज पार्टी से चंद्रदीप तेकाम, धीरन शाह इनवाती कांग्रेस, कमलेश शाह भाजपा से प्रत्याशी हैं। निर्दलीय पनवशाह सरेयाम, शोभाराम भलावी मैदान में है।
अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान दिवस (10 जुलाई बुधवार) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश है। एमपी सरकार ने अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।