Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Star Cast Salary : तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, जिसका प्रसारण सब टीवी पर 28 जुलाई 2008 से हो रहा है। इसका निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है। यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है। तो आइए जानते हैं ‘तारक मेहता’ के ये 8 एक्टर्स कितना कमाते है।
Jethalal Salary Per Episode : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का मशहूर किरदार जेठालाल एक्टर दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो दिलीप एक एपिसोड के 1.5 से 2 लाख के बीच फीस चार्ज करते हैं.
Babita Salary Per Episode : ‘तारक मेहता’ में बबीता जी का शानदार किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) एक एपिसोड के लिए 50-70 हजार फीस लेती हैं.
Bapuji Salary Per Episode : एक रिपोर्ट की मानें तो शो में बापू जी या चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट(Amit Bhatt) एक एपिसोड के लिए 70 हजार वसूलते हैं.
Madhvi Salary Per Episode : सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) ने TMKOC में भिड़े की पत्नी माधवी का किरदार निभाया है. उन्हें अपने किरदार के लिए पर एपिसोड 35,000 रुपये मिलते हैं.
Bhide Salary Per Episode : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मंदार चंदवादकर (Mandar Chanavadkar) ने आत्माराम भिड़े का किरदार निभाया है. वह अपने किरदार के लिए एक एपिसोड के 80,000 रुपये लेते हैं.
Iyer Salary Per Episode : तनुज महाशबड़े (Tanuj Mahashabde) TMKOC में अय्यर का किरदार निभाते हैं, जो हर एपिसोड के लगभग 65,000 रुपये लेते हैं.
Popatlaal Salary Per Episode : पोपटलाल के नाम से मशहूर श्याम पाठक (Shyam Pathak) अपने किरदार के लिए प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपये कमाते हैं.
Dr. Hathi Salary Per Episode : निर्मल सोनी (Nirmal Soni) ने सीरियल में डॉ. हाथी का रोल कवि आजाद के निधन के बाद शुरू किया। उन्हें एक एपिसोड के लिए 20 से 25 हजार रुपये दिए जाते हैं।