NEET Results 2024: नीट 2024 के नतीजों को लेकर इस बार कई तरह के विवाद देखने को मिल रहे हैं. कई जगहों पर इसका विरोध भी हो रहा है. वहीं नीट परीक्षा देने वाली लखनऊ की आयुषी पटेल अब इसके विरोध में हाईकोर्ट चली गई है. आयुषी ने कहा कि उनके नतीजों के साथ स्कैम हुआ है. पहले तो उनका नतीजा वेबसाइट पर अपलोड ही नहीं किया गया और फिर एक मेल आया और दावा किया कि उनकी ओएमआर (उत्तर पुस्तिका) शीट ही फटी हुई है.
आयुषी ने बताया कि 4 जून को इनका रिजल्ट शो नही हो रहा था, सारी डिटेल्स भरने के बाद वेबसाइट पर लिखा आ रहा थी कि आपका रिजल्ट जनरेट नहीं हुआ है. इसके एक घंटे बाद उनके पास NTA की ओर से मेल आया जिसमें बताया गया कि इनकी OMR शीट फटी हुई है. आयुषी का आरोप है कि उनकी OMR शीट को जानबूझकर फाड़ा गया है.
NEET के नतीजों पर जताई आपत्ति
एनटीए के मेल पर आयुषी ने फिर से रिप्लाई किया और अपनी फटी हुई ही ओएमआर शीट को दिखाने के लिए कहा. 24 घंटे में उनकी ओएमआर शीट मेल पर भेज गई. उन्होंने कहा कि इस शीट का बार कोड फटा हुआ था लेकिन उसमें सभी उत्तर साफ देखे जा सकते हैं. उन्होंने दावा किया जब इस ओएमआर शीट के उत्तर चेक किए गए तो उनका स्कोर 715 था.
आयुषी पटेल ने NTA के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. उनका कहना है कि अगर उनकी ओएमआर शीट फटी है तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. ऐसे में इसे मैन्युअली भी चेक किया जा सकता है. पूरा पेज साफ दिखाई दे रहा है. इस पेपर को सिर्फ पांच मिनट में चेक किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है कि तो उनके चार साल की मेहनत बच सकती है.
आयुषी के रिज़ल्ट और एनटीए की ओर से मिली ओएमआर शीट फटी तो हुई है लेकिन सवाल उठता है कि अगर ओएमआर फटी थी तो उसे एग्ज़ाम के समय ही छात्र से लिया क्यों गया था? और अगर ये बीच में किसी से फट गई है तो इसके लिए छात्र कैसे ज़िम्मेदार हो सकता है. इसकी सजा उस छात्र को कैसे दी जा सकती है जो सालों से परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.